welcome to Prarthna Blog

You are welcome to this blog.
please visit upto end of this blog.

AdSense code

Friday, November 13, 2009

हे सर्वशक्तिमान


  • हे सर्वशक्तिमान ! हे दयालू ! हे अनंत दया करने वाले प्रभू ! आप सभी के कष्टों को निवारो ,सभी की झोलियां भरो ! सभी को सुख दो , सभी को शांति दो और आनन्न्द दो !
    हे प्रभू जिन की मांग सूनी हे उनकी मांग भरो ! जिनकी गोद खाली हे , उन्हें संतान सुख दो ! जिनके घर की खुशियां रूठ गई हें उनके घरों में खुशहाली दो ! जो पिछड गए हें वे आगे बढें ! जो गिर गए हें ,वे उपर उठें ! जो चोट खाए हें, उन्हें प्रेम ,प्यार और सहानुभूति मिले !
    हे परमेश्वर सभी शक्ति से सम्पन्न हों , कर्तव्य परायण हों ! सबका जीवन रस से परिपूर्ण हो , सेवा ,साधना ,सिमरन ,स्वाध्याय ,सत्संग ,सहानुभूति और सहयोग करते हुए सभी कल्याण मार्ग पर अग्रसर हों !
    हे प्रभू सभी का कल्याण करना,सभी को खुशहाल करना,सभी की झोलियां भरना ,आपके दर से कोई खाली न जाए ! हमारी यही विनती हे ,इसे स्विकार करना !
    ॐ शान्ति , शान्ति , शान्ति :!